सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1 करोड़ 12 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में ₹1247.34 करोड़ डी.बी.टी. के माध्यम से किया गया हस्तांतरण ::- जिलाधिकारी
बैठक कर जानकारी देते जिलाधिकारी
मधुबनी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा पटना ने आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन* योजना के तहत 1 करोड़ 12 लाख* से अधिक लाभार्थियों के खाते में ₹1247.34 करोड़ डी.बी.टी. के माध्यम से हस्तांतरण किया गया।इस अवसर पर समाहरणालय सभा कक्ष में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें पटना में आयोजित कार्यक्रम का वेवकास्टिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया।इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी आनंद शर्मा सहित वरीय अधिकारियों एवं काफी संख्या में लाभुकों ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम सर्वप्रथम माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश को पढ़कर सुनाया। जिलाधिकारी ने आनंद शर्मा ने उपस्थित लाभुकों से वार्ता कर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित फीड बैक भी लिया,साथ ही पेंशन योजना की बधिया हुई राशि से उनके जीवन में आए बदलाव को भी जाना। उपस्थित लाभुकों के बीच सरकार की योजनाओं का पंपलेट भी वितरण किया गया जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा सभी 6 प्रकार के कुल-1 करोड़ 12 लाख से अधिक पेशनधारियो के खातो मे जुलाई माह की बढ़ी हुई पेंसन की राशि कुल -1 हजार 2 सौ 47 करोड़ रूपये का DBT के माध्यम से हस्तानांतरण किया गया है। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर, नगर निगम/नगर निकाय तथा सभी आंगनबाड़ी मे लाईव वेब कास्टिंग के माध्यम से किया गया। उन्होंने कहा कि मधुबनी जिले मे सर्वाधिक 62 करोड़ 31 लाख 85 हजार 8 सौ रूपये सामाजिक सुरक्षा पेशनधारियो के बैंक खाते मे भुगतान हुई है |मधुबनी जिले मे दिये जा रहे सभी 6 प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारको की कुल संख्या-5 लाख 59 हजार 40 है, जो पूरे बिहार राज्य मे सर्वाधिक है। बिहार राज्य निःशक्ता पेंसन योजना के 30 हजार 6 सौ 28 पेंसन धारको को कुल 3 करोड़ 38 लाख 80 हजार 2 सौ रूपये की राशि का भुगतान किया गया है। इन्दिरा गांधी निःशक्ता पेंसन योजना अंतर्गत कुल-8 हजार 1 सौ 11 पेशन धारको को 89 लाख 30 हजार 7 सौ रूपये राशि का भुगतान किया गया है। इन्दिरा गांधी वृद्धा पेंसन योजना अंतर्गत कुल-2 लाख 19 हजार 2 सौ 35 पेशन धारको को 24 करोड़ 12 लाख 7 हजार 9 सौ रूपये राशि का भुगतान किया गया है। इन्दिरा गांधी विधवा पेंसन योजना अंतर्गत कुल-37 हजार 3 सौ 05 पेशन धारको को 4 करोड़ 11 लाख 81 हजार 7 सौ रूपये राशि का भुगतान किया गया है। लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंसन योजना अंतर्गत कुल-18 हजार 9 सौ 15 पेशन धारको को 2 करोड़ 10 लाख 66 हजार 7 सौ रूपये राशि का भुगतान किया गया है। मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंसन योजना अंतर्गत कुल-2 लाख 44 हजार 8 सौ 46 पेशन धारको को 27 करोड़ 69 लाख 18 हजार 6 सौ रूपये राशि का भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री बिहार द्वारा लिये गये यह एतिहासिक निर्णय से वृद्धजन, विधवा एवं दिव्यांगजनो मे राशि की बढ़ोतरी से उनके जीवन मे साकारात्मक परिर्वतनका आयेगा। पेंशनधारियों के चेहरे पर उनकी खुशी स्पष्ट देखी जा सकती थी। कई लाभुकों ने बढ़ी हुई पेंशन राशि से उनके जीवन में आए बदलाव को भी साझा किया।सभी लाभुकों ने इसको लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी को तहे दिल से धन्यवाद भी दिया।उक्त कार्यक्रम में डीडीसी सुमन प्रसाद साह, डीपीआरओ परिमल कुमार,निर्देशक डीआरडीए, सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग आशीष अमन, एसडीसी निशांत नसीम सहित कई अधिकारी आदि उपस्थित थे।
