August 14, 2025

साईबर फ्रॉड करने वाले एक साईबर अपराधकर्मी को दो मोबाईल के साथ गिरफ्तार

0
गिरफ्तार अपराधी के साथ जानकारी देते
मधुबनी
मधुबनी पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि गुरुवार को साईबर थाना, मधुबनी को आवेदन प्राप्त हुआ कि कौशल कुमार, पिता-कैलाश नायक, पता-गॉधीचौक, वार्ड नं0-25, थाना-नगर, जिला-मधुबनी को साईबर कैफे वाले के साथ बच्चे के स्कूल फीस जमा करने के नाम पर एक लिंक देकर 10 हजार रूपया फ्रॉड कर लिया गया है। तथा इसके बाद दूसरा साईबर कैफे में फ्रॉड करने के दौरान एक व्यक्ति को साईबर पुलिस टीम के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछने पर अपना नाम मनोज यादव, पिता-स्व० रामसहनी यादव, पता-भैया नरपतगंज, थाना-नरपतगंज, जिला-अररिया बताया गया। जिसके सत्यापन करने पर संदिग्ध लग रहा है। पूछताछ के कम में इन्होने बताया की इसे पहले भी कई घटना को अनजाम दिया है। उसके पास से 2 मोबाईल बरामद किया गया है। जिसके जॉच से साईबर फ्रॉड की पृष्टि हुई है। साईबर फ्रॉड के नेटवर्किंग से इन्कार नही किया जा सकता है। इसके नाम/पता का सत्यापन एवं मोबाईल का तकनिकी विशलेषण की जा रही है, जिससे की नेटवर्किंग गेंग का पता चल सके।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!