एन.एस.एस. विशेष शिविर के स्वच्छता जागरूकता अभियान का हुआ सफल आयोजन

जागरूकता रैली निकालते
मधुबनी
भारती मंडन महाविद्यालय, रहिका, मधुबनी की राष्ट्रीय सेवा योजना एन एस एस इकाई द्वारा गोद लिए गए गाँव धनुषी में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत राष्ट्रगान एवं एन.एस.एस. लक्ष्य गीत के सामूहिक गायन से हुई। सभी स्वयंसेवकों ने इस सत्र में उत्साहपूर्वक सहभागिता दी।तत्पश्चात पंचायत भवन, यात्री शैड एवं मंदिर परिसर की स्वयंसेवकों द्वारा सफाई की गई। स्वयंसेवकों की तीन टीमों ने अलग-अलग गाँव के सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। यह अभियान ग्रामीणों के लिए प्रेरणादायक रहा।इसके पश्चात एन.एस.एस. इकाई द्वारा एक स्वच्छता रैली निकाली गई जो गाँव की गलियों से होकर गुज़री। स्वयंसेवकों ने पोस्टर एवं बैनर के साथ स्वच्छता संबंधी नारे लगाए, जिसे ग्रामीणों ने सराहा और सहभागिता भी दी।सभी प्रतिभागियों के लिए सामूहिक भोजन की व्यवस्था की गई। इसके बाद पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें स्वच्छता विषय पर स्वयंसेवकों ने सुंदर एवं जागरूकता से परिपूर्ण पोस्टर प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान : राम कुमार शर्मा , द्वितीय स्थान अंजली कुमारी तृतीय स्थान : अनिशा कुमारी सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के उपरांत स्थानीय ग्रामीणों एवं पूर्व छात्र नेता मो. फैजल के हाथों से पुरस्कार वितरण किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार द्वारा अगले दिन की योजना पर चर्चा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।इस कार्यक्रम के सफल संचालन में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. अशोक कुमार का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों की सक्रियता और ग्रामीणों की सहभागिता उल्लेखनीय रही। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. रेणु कुमारी ने किया।