विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का मूल उद्देश्य शुद्ध , पारदर्शी एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है।::- जिलाधिकारी

कार्यक्रम को संबोधित करते जिला अधिकारी आनंद शर्मा
मधुबनी
जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत जिले में चल रहे कार्यों का निरीक्षण के क्रम में बेनीपट्टी अनुमंडल स्थित त्योंथ पंचायत, हरलाखी प्रखंड स्थित हिसार पंचायत, हरलाखी प्रखंड स्थित फुलहर पंचायत,मधवापुर प्रखंड के बलवा पंचायत के पैक्स गोदाम परिसर,बासुकी बिहारी दक्षिणी पंचायत के ब्रह्मपुरी ग्राम में पहुंचे। मधवापुर प्रखंड के पंचायत- बासुकी, बिहारी दक्षिणी ग्राम-ब्रह्मपुरी में जिलाधिकारी द्वारा घर घर जाकर मतदाताओं से मतदाता सूचि गहन पुनरीक्षण अभियान का जायजा लिया साथ बीएलओ अवधेश कुमार राय के कार्य का जायजा लेते हुए कई निर्देश दिए। बीएलओ ने कहा कि गणना फॉर्म अपलोड करने में सर्वर का समस्या आ रहा है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में संबंधित अधिकारी को शीघ्र ही अग्रेत्तर करवाई करने का निर्देश दिया।।उन्होंने अपने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में मतदाताओं को संबंधित करते हुए कहा कि कि कोई भी योग्य मतदाता नहीं छूटे,यह हमें हर हाल में सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा किनभारत निर्वाचन आयोग हर एक योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वैसे मतदाता जिन्हें पासपोर्ट साइज फोटो देने में कठिनाई है,विशेषकर जो मतदाता सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहते है उनका फोटो बीएलओ अपने मोबाइल से खींचकर स्वयं फॉर्म के साथ अपलोड करेंगे। उन्होंने कहा कि बीएलओ एवं बीएलओ सहायक आदि जो ग्राउंड लेवल पर कार्य कर रहे है,उनकी सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि तीन अच्छे प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को पंद्रह अगस्त को जिला स्तरीय मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा। । उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का मूल उद्देश्य शुद्ध , पारदर्शी एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि फार्म भरने की प्रक्रिया सहज एवं सुगम है। उन्होंने फार्म भरने की विंदुवार जानकारी दी तथा बांछित दस्तावेज के लिए आयोग द्वारा निर्धारित 11 में से किसी एक डोक्युमेंट को संलग्न कर एक प्रति बीएलओ को जमा करने को कहा। उन्होंने मतदाताओं से किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का मूल उद्देश्य शुद्ध , पारदर्शी एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है। उन्होंने कहा कि मतदाता को किसी भी जानकारी के लिए टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सकते है। जिला स्वीप आइकॉन एवं लोक गायिका पूनम मिश्रा ने मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता मुकेश रंजन,डीपीआरओ परिमल कुमार,डीपीओ आईसीडीएस सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।