“सहकारिता में सहकार” अभियान के तहत जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन

0
दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते मंत्री
मधुबनी
मंत्री, डॉ० प्रेम कुमार सहकारिता विभाग, बिहार पटना द्वारा “सहकारिता में सहकार” अभियान के तहत होटल किंग पैलैस, लहेरियागंज रोड, रंजीत चौक, मधुबनी में बुधवार को जिलास्तरीय कार्यशाला का उ‌द्घाटन किया गया।अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 अन्तर्गत “सहकारिता में सहकार” अभियान के तहत सहकारिता क्षेत्र में समन्वय, जागरूकता तथा क्षमता का विकास किया जाना है। उक्त कार्यशाला का मुख्य उधेश्य प्राथमिक कृषि साख समितियों ,पैक्स, और प्राथमिक डेयरी सहकारी समितियों ,पीडीसीएस,को जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक ,डीसीसीबी, के माध्यम से विनिन्न बैंकिग सेवाओं की सुविधा उपलब्ध कराना है ताकि बैंकिग सुविधा का लाभ सामाजिक-आर्थिक पिरामिड के निम्नतम स्तर तक पहुँच सके। इस कार्यशाला में जिलान्तर्गत पैक्स, व्यापार मंडल, मत्स्यजीवी सहयोग समिति, प्राथमिक सब्जी उत्पादक समिति, बुनकर समिति, किसान उत्पादक संगठन, दुग्ध उत्पादक समिति एवं अन्य स्वाबलंबी समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। मंत्री द्वारा उक्त कार्यशाला में निम्नांकित वितरण कार्य किये गयेः-बिहार राज्य फसल सहायता योजना अन्तर्गत रबी मौसम 2023-24 के 5 लाभुकों को चेक प्रदान करते हुए कुल 26,892.00 रूपये राशि का वितरण किया गया। जेएलजी ,संयुक्त देयता समूह, अन्तर्गत 2 समूह को 5 (पाँच) लाख का ऋण वितरण किया गया। 2 दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति को माइक्रो एटीएम वितरण किया गया। 4 प्रखण्डों यथा बेनीपट्टी, बासोपट्टी, गधवापुर एवं हरलाखी प्रखण्ड में प्राथमिक मखाना उत्पादन प्रासंस्करण एवं विपणन स्वाबलंबी सहकारी समिति का निबंधन प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।मधुबनी जिलान्तर्गत विभागीय योजनाओं की अद्यतन स्थिति इस प्रकार है। खाद्यान्न अधिप्राप्ति धान अधिप्राप्ति वर्ष 2024-25 में मधुबनी जिलान्तर्गत 9943रैयत एवं गैर रैयत किसानों से 71814.16 एम०टी० धान की खरीद पैक्सों / व्यापार मंडलों के माध्यम से किया गया है। जिसके समतुल्य 48807.00 एम०टी० सी०एम०आर० में 42161.793 एम०टी० सी०एम०आर० (85 प्रतिशत) की आपूर्ति कर दी गई है।जिलान्तर्गत रबी विपणन मौसम 2025-26 अन्तर्गत 160 एम०टी० गेहूँ की अधिप्राप्ति की गयी। शत-प्रतिशत गेहूँ राज्य खाद्य निगम को आपूरित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना:- मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के तहत जिलान्तर्गत कुल 122 चयनित पैक्सों को 17.15 करोड़ रूपये का 737 कृषि यंत्र उपलब्ध कराया गया है। कृषि रोड मैप योजनाः-कृषि रोड मैप अन्तर्गत, मधुबनी जिला में पैक्सों/व्यापार मंडल में 200/500/1000 एमटी क्षमता का गोदाम निर्माण का कार्य अन्न भंडारण एवं पैक्स कार्यालय के लिए किया जा रहा है। उक्त कम में कुल 133 गोदाम हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई जिसमें से 118 गोदाम पूर्ण हो चुका है एवं 15 गोदाम निर्माणाधीन है।बिहार राज्य फसल सहायता योजनाः बिहार राज्य फसल सहायता योजना अन्तर्गत रबी 2022-23 में सत्यापित 13617 किसानों को 75.84 करोड़ रूपये का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया गया है। रबी 2023-24 अंतर्गत लाभुकों को5. 1.63 करोड रूपये का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया गया है। खरीफ 2024 5. बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजनाः- वेजीएफेड योजनान्तर्गत का सत्यापन कार्य जारी है।अंधराठाढी प्रखण्ड प्राथमिक सब्जी उत्पादक, सहकारी समिति लि० में 10000 वर्ग फीट में आधारभूत संरचना का निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन है। जिलान्तर्गत वर्तमान में कुल 18 प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों का निबंधन किया जा चुका है। कुल 2369 कृषक सदस्य है।पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजनाः पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजनान्तर्गत प्रथम चरण में चयनित कुल 135 पैक्सों में से 134 पैक्सों को गो-लाइव कर दिया गया है। पूनः द्वितीय चरण में कुल 153 पैक्सों का कम्प्युटराईजेशन हेतु अनुमोदन राज्य स्तर से है। जा रहीबहुराज्यीय सहकारी समितियों में सदस्यताः- राष्ट्रीय स्तकी तीन बहुराज्यीय सहकारी समितियों बीबीएसएसएल, एनसीओएल, एवं एनसेल के लिए क्रमशः 05, 3 एवं 5 समितियों द्वारा सदस्यता ग्रहण किया गया है। 263 नये पैक्सों का आवेदन बीबीएसएसएल के सदस्यता के लिए कार्यालय में प्राप्त है। ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएससी):- जिलान्तर्गत 291 पैक्सों का सीएससी आईडी क्रिएट किया जा चुका है। जिसमें से 247 कियाशील है। मंत्री द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 में “सहकारिता में सहकार” अभियान के तहत कार्यशाला में उपस्थित सभी पदाधिकारियों / कर्मियों एवं सभी समितियों के प्रतिनिधियों को विभाग की सभी योजनाओं का लाभ अधिकाधिक व्यक्तियों तक पहुँचाने हेतु यथासंभव प्रयास करने का निदेश दिया गया l

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!