वक्फ बोर्ड की जमीन पर अब गरीबों का हक, अवैध कब्जाधारियों पर होगा शिकंजा::- संजय जायसवाल, सईदा बानो 

0
स्वागत करते संसद को
मधुबनी 
वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर अब केवल गरीबों का अधिकार होगा और अवैध कब्जाधारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बात गुरुवार को सकरी में जिला पार्षद सईदा बानो के  आवासीय सभागार में आयोजित वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के दौरान सांसद सह लोकसभा मुख्य सचेतक डॉ. संजय जायसवाल  और सईदा बानो ने कही।डॉ. जायसवाल ने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियां खासकर मुस्लिम समाज के गरीबों, विधवा और जरूरतमंदों की मदद के लिए हैं। लेकिन मधुबनी जिले में स्थित करीब 300 एकड़ जमीन पर वर्षों से कुछ प्रभावशाली लोगों का कब्जा है और इसका लाभ उन्हीं तक सीमित रह गया है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति अब नहीं चलेगी और केंद्र सरकार की ओर से लाए गए वक्फ बोर्ड सुधार कानून के तहत इन विसंगतियों को दूर किया जाएगा।सांसद ने यह भी कहा कि वक्फ संपत्तियों का एक हिस्सा अजमेर शरीफ को भेजा जाना तय है, लेकिन अब तक वहां कुछ नहीं पहुँचा। इसके बजाय पूंजीपतियों ने इस संपत्ति का दोहन किया है। अब गरीब जनता जाग चुकी है और वक्फ सुधार अभियान से उन्हें उनका हक मिलेगा।वक्फ बोर्ड के जिला संयोजक मोहम्मद अरसी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया सुधार कानून गरीबों को सशक्त बनाएगा। भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य अरुण राय ने भी कहा कि सरकार गरीबों के हित में लगातार काम कर रही है, जिससे अवैध कब्जाधारियों में बेचैनी है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौलाना, मुस्लिम महिलाएं और समाजसेवी शामिल हुए और वक्फ सुधार अभियान में सहभागिता का संकल्प दोहराया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!