December 5, 2025

मधुबनी में होली के घटनाओं में 9 लोगों की मौत, आधे दर्जन गंभीर जख्मी

0
मधुबनी 
मोहन झा
हिंदुओं का पवित्र पर होली मधुबनी जिले के बेनीपट्टी वासियों के लिए अशुभ रहा। खासकर  बेनीपट्टी प्रखंड के दहिला गाऺव और धनौजा गाँव  होली के दिन मातम में बदल गया। शुक्रवार के दोपहर का समय काल का समय था। जिसमें पांच लोगों की मौत दो घटनाओं में हो गई। जो काफी दर्दनाक और कष्ट दायक था । जैसे ही घटना की जानकारी गांव और शहर में चर्चा हुई तो मातम में होली बदल गया। जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के परजुयार पंचायत अंतर्गत दहिला गांव में चार युवतियों की मौत होली खेलने के बाद स्नान करने गई तो तालाब में डूब कर हो गई। जैसे ही यह घटना गांव और प्रशासनिक महकमें पता चला तो कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भीड़ उक्त तालाब पर सैलाब जैसा दिखने लगा। जानकारी के अनुसार एक ही समुदाय के दो परिवार के चार युवतियों की मौत हुई। जिसमें संदीप राय के 25 वर्षीय पत्नी चंदा कुमारी,  श्रीकांत राय के 22 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी, खम्फु राय  के 22 वर्षीय पुत्री निभा कुमारी, सियासारण के 20 वर्षीय पुत्री अनु कुमारी की मौत गांव के बगल में तालाब में डूब कर हो गई। सभी एक साथ होली खेलने के बाद स्नान करने गई थी। तालाब में पूर्व से ही जेसीबी के द्वारा भू माफियाओं के द्वारा तालाब में मिट्टी खोदा गया था। जो काफी गहरी थी उसी में स्नान के दरमियान एक के बाद एक गई और चारों की मौत हो गई। यह जानकारी जैसे ही गांव में लगा सैकड़ो लोग तालाब के निकट पहुंचे और लाश को निकाल जो सभी मृत्यु पाया गया । घटना की जानकारी जैसे ही अरेर थाना पुलिस को लगा थाना पुलिस पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। दूसरी घटना बेनीपट्टी थाने के मल्हा मोड- उच्चैठ के बीच कार एक्सीडेंट में 25 वर्षीय युवक अभिषेक कुमार झा की मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसका इलाज वर्तमान समय में पटना में चल रहा है।धनौजा गाँव में होली के दिन मातम में बदल गया। होली के दिन तीसरी घटना कलुआही थाना अंतर्गत कलुआही बाजार में हुई। मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने मोटरसाइकिल से हुरदन्ग मचाने के कर्म में पेड़ से टकरा गई्। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल ले गया जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई ।  मृतक की पहचान हरिपुर माल टोल के रामनिवास के पुत्र सुमन कुमार की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे उपचार के लिए दरभंगा भेज दिया गया। चौथी घटना फुलपरास थाने के एन एच 27 पर फूलपरास मोन टोल में हुई। जहां दो मोटरसाइकिल आमने-सामने में टकरा गई। जिससे घटनास्थल पर ही 32 वर्षीय इंद्रदेव सफ़ी की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे दरभंगा अस्पताल रेफर कर दिया गया।खजौली  थाना क्षेत्र के दतुआर गांव स्थित वार्ड 13 एक पुरानी जमीनी विवाद को लेकर शनिवार को एक महिला को ईंट,लाठी,डंडा से पिट पिट कर हत्या कर दिया।मृत महिला की पहचान दतुआर वार्ड 13 निवासी अरुण कुमार सिंह के पत्नी रेखा रानी करीब (42) बर्ष के रूप में हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल स्थानीय सीएचसी पहुचकर महिला की शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मधुबनी के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि शनिवार की रात्रि करीब 11:30 बजे सूचना मिला कि खुटौना थानांतर्गत ग्राम झांझपट्टी में डी0जे0 बजाने को लेकर 8 नामजद अभियुक्त द्वारा डी0जे संचालक सत्यनारायण साह, पे0–बैधनाथ साह, साकिन–झांझपट्टी डोमर, थाना–खुटौना, जिला–मधुबनी के साथ मार–पीट की गई, जिसमें डी0जे0 संचालक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे बेहतर ईलाज हेतु पीएमसीएच  पटना ले जाया गया, जहां ईलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई।सूचना प्राप्त होते ही मधुबनी पुलिस (खुटौना थाना) द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड दर्ज कर घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। विधि व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!