January 23, 2026

पीड़ित युवक मो. फिरोज से मिलने कटैया गाँव आयेंगे आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव

0
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम कटैया निवासी युवक मो. फ़िरोज़  से मिलने के लिए नेता प्रतिपक्ष पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सोमवार को कटैया गाँव आ रहे हैं। जहाँ तेजस्वी यादव पीड़ित युवक का हाल चाल लेंगे। ज्ञात हो कि विगत 29 जनवरी को वाहन जाँच के दौरान बेनीपट्टी पुलिस ने कटैया निवासी युवक मो. फ़िरोज़ को पकड़ लिया था। जिसपर पीड़ित का यह आरोप है कि पुलिस ने उन्हें थाने लाकर अमानवीय व्यवहार करते हुए बेरहमी से पिटाई कर दिया और ज़ब किसी तरह मो. फिरोज ने अपने घर वालों को यह सुचना दिया कि पुलिस उन्हें थाने ले आई है , तब परिजनों ने काफी प्रयास और पैरवी के बाद उक्त युवक को छुरा लिया।परिजनों ने युवक की  स्थिति खराब देखते ही इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी का रुख किया, जहाँ से डॉक्टरों ने उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया। पीड़ित युवक के रविवार को घर पहुंचते ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आम लोगों का जन सैलाब उमर पड़ा। पीड़ित युवक फिरोज से मिलने के लिए रविवार को पूर्व विधायक सह राजद जिला अध्यक्ष मधुबनी रामाशीष यादव,कामेश्वर यादव, राजद महिला पार्कोष्ट की जिला अध्यक्ष रेनू देवी, प्रदेश सचिव युवा राजद ओम प्रकाश यादव , प्रखंड अध्यक्ष सह पार्षद राम वरण राम, बसैठ पंचायत के मुखिया जिलानी आज़ाद,राजद नेत्री ललिता देवी,आमोल जहाँ,इत्तेहाद मंच के सचिव मो. नेयाज सिद्दीकी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मो. अरशद अली, गोपाल यादव, राजद नेत्री सोनी देवी सहित बड़ी संख्या में लोगों का जनसैलाब उमर गया।वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन का कहना है कि युवक को थाने लाया गया था लेकिन पीआर बॉन्ड पर उक्त युवक को परिजनों के हवाले कर दिया गया था। दूसरी ओर मधुबनी पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और इस घटना की पूरी जांच का आदेश दिया गया है । मधुबनी सदर एसडीपीओ जांच कर रही है। वही बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निशिकांत भारती ने बताया कि जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर एस ड्राइव वाहन चेकिंग किया जा रहा था। उसी दरमियान में उक्त युवक को रोका गया जांच के क्रम में गाड़ी की कागजात नहीं दिखाएं, जिसके कारण उन्हें थाना पर लाया गया और उनके परिजनों के द्वारा कागजात दिखाने के बाद उन्हें बाउंड पर छोड़ दिया गया। बेनीपट्टी डीएसपी निशिकांत भारती ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले की जांच मधुबनी सदर डीएसपी कर रही हैं। 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!