January 23, 2026

15 से 29 वर्ष आयु के युवा कर सकेंगे विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग.

0
भाषण, निबंध, समूह गान, समूह नृत्य, शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय वाद्य वादन, फोटोग्राफी, मूर्तिकला, मिथिला चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन.
बैठक करते डीएम 
मधुबनी 
 ज़िलास्तरीय युवा उत्सव 2024-25 का आयोजन सितंबर माह के अंत में होने की संभावना हैं। ज़िला प्रशासन इसकी तैयारी शुरू कर चुका है। कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा ज़िलों में युवा उत्सव के आयोजन से संबंधित दिशानिर्देश भेजा जा चुका हैं. विभाग द्वारा निर्देशित समय सीमा के अनुसार इसका आयोजन 30 सितंबर तक होना हैं. ज़िला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम से संबंधित विषयों पर जल्द ही ज़िलाधिकारी से आवश्यक दिशानिर्देश प्राप्त किया जायेगा।विभिन्न विधाओं में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आवेदन पत्र जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा. जिले के 15 से 29 वर्ष आयुवर्ग के युवा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकेंगे. आवेदन पत्र के साथ आयु और निवास प्रमाण हेतु आधार संलग्न करना अनिवार्य होगा।युवा उत्सव में समूह लोकनृत्य , समूह गायन, कहानी लेखन, कविता, चित्रकारी, भाषण प्रतियोगिता के अतिरिक्त लघु नाटक (एकांकी नाटक), शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वाद्य वादन, हारमोनियम (सुगम) तथा चाक्षुष कला में मूर्तिकला, फोटोग्राफी आदि की प्रतियोगिता भी होगी।राज्य सरकार सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को कला, संस्कृति व खेल में प्रोत्साहन के लिए बड़ा मंच उपलब्ध करवा रही है. उक्त विधाओं की प्रतियोगिताओं में चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कलाकारों को राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अन्य कार्यक्रमों के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!