फूलन देवी की 23 वीं शहादत दिवस मनाया गया

कार्यक्रम में नेताओं
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखंड के नगवास पंचायत के ब्रह्मस्थान के प्रांगण में गुरुवार को प्रतिकार के प्रतिमूर्ति वीरांगना फूलन देवी की 23 वीं शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सत्य शोधक समाज मधुबनी के तत्वाधान में अजीत पासवान पूर्व मुखिया की अध्यक्षता व गोपाल मुखिया के संचालन में कार्यक्रम आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने शहीद फूलन देवी की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण व जब तक सूरज चांद रहेगा,फूलन जी का नाम रहेगा जयकारों के साथ श्रद्धांजलि दी गई।मौके पर वक्ताओं ने कहा कि फ़ुलन देवी बाल विवाह से संघर्ष,अपनी इज्जत आबरू अपमान की बदला 22 सामंती ठाकुरों को जिन्होंने फूलन देवी के साथ बालात्कार किया था मार गिराया उनकी सोच थी।

समता,स्वतंत्रता,न्याय भाईचारा देश में स्थापित हेतु राजनीति में आए वे दो बार समाजवादी पार्टी से सांसद बनी।संसद के रूप लोकतंत्र,संविधान,आरक्षण की हिफाजत के लेकर निर्भीक होकर संसद से सड़क तक मजबूती से आवाज बुलंद करती रही।कार्यक्रम में उद्घाटन कर्ता महादेव सहनी पूर्व जिला पाषर्द,ड्रॉ बीभा कुमारी स्त्री रोग विशेषज्ञ मुख्यातिथि रामश्रेष्ठ दीवाना अंतर राष्ट्रीय ओ बी सी लेखक दिल्ली,पूनम सहनी पूर्व जिला परिषद,गणेश मेहरान,सीता राम यादव,रामवरण राम,अवधेश साफी,पिंकू पासवान,शंभू राय,नरेश पासवान,कुमार अवधेश,विश्वनाथ मुखिया,पीताम्बर मुखिया,राधा देवी,मीना देवी,इत्यादि लोगों ने शहीद फूलन देवी जो जुल्म अत्याचार के खिलाफ करने वाली वीरांगना के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की।