भारत अब तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है:-  अमरनाथ प्रसाद

0
अमरनाथ प्रसाद
मधुबनी 
प्रदेश भाजपा नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अमरनाथ प्रसाद ने कहा, “भारत अब तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। केन्द्रीय बजट 2024/2025 एक दूरदर्शी और समावेशी बजट है, जो हमारे देश की आर्थिक प्रगति और सामाजिक कल्याण को नई दिशा देने का प्रयास करता है। इस बजट में सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं, जो निश्चित रूप से हमारे राज्य और देश को विकास के नए आयामों पर ले जाएंगे। भाजपा नता अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि गरीबों, वंचितों और युवाओं के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में आवास विकास और स्वरोजगार के अधिक अवसर प्रदान किए गए हैं, जिससे उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार होगा और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहन मिलेगा। इसके साथ ही, उद्योगों में महिला कामगारों की भागीदारी बढ़ाने के लिए भी विशेष प्रोत्साहन दिया गया है, जो हमारे समाज में लैंगिक समानता को बढ़ावा देगा और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा किइनकम टैक्स में टैक्स स्लैब पर विशेष छूट का प्रावधान किया गया है, जिससे मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी और उनकी क्रय शक्ति बढ़ेगी। कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों में किए गए प्रावधान सराहनीय हैं। इन क्षेत्रों में निवेश से न केवल हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।अमरनाथ प्रसाद में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने इस बजट के माध्यम से यह सुनिश्चित किया है कि हर नागरिक को विकास की प्रक्रिया में शामिल किया जाए और कोई भी पीछे न रह जाए। मैं प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के इस प्रयास की सराहना करता हूँ और उन्हें धन्यवाद देता हूँ। यह बजट हमारे देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगा और हमें आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर करेगा।”

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!