क्राइम मीटिंग में थानेदारों को मिला अपराध पर अंकुश लगाने का सबक

0
बैठक करते डीएसपी 
बेनीपट्टी
 बेनीपट्टी अनुमंडल स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को प्रभारी डीएसपी विप्लव कुमार  की अध्यक्षता में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर अनुमंडल के सभी थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग हुई।इस दौरान डीएसपी ने सभी थानेदारों से उनके थाना क्षेत्र में घटित कांडों की जानकारी लेने के बाद कई आवश्यक निर्देश देते हुए अपराध पर अंकुश लगाने के साथ साथ अपराधियों की धर पकड़ में तेजी लाने के लिए भी निर्देशित किया।डीएसपी ने सभी थानेदारों से विभिन्न कांडों के वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व शराब तस्करों पर नकेल कसने के अलावा थाना क्षेत्रों में लगातार चोकसी बरतने के लिए भी निर्देश दिया ताकि थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।विधि व्यवस्था के मद्देनजर मोहर्रम पर्व को लेकर डीएसपी ने कहा कि ऐसे सभी चिन्हित जगहों पर खास निगरानी करना है जहाँ मोहर्रम व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन आगामी दिनों में होना है।इस क्राइम मीटिंग में प्रभारी थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी कंदन बास्की,औंसी थाना अध्यक्ष विकास कुमार,खिरहर थाना अध्यक्ष सुप्रिया कुमारी,बिस्फी थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार, साहरघाट थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार,पतौना थाना अध्यक्ष राजकिशोर, अरेर थाना अध्यक्ष नेहा निधि और प्रभारी थाना अध्यक्ष मधवापुर पंकज कुमार सहित अन्य कर्मी भी मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!