2014 में संयुक्त राष्ट्र के एक संबोधन के दौरान, भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने योग के लिए एक विशिष्ट दिन समर्पित करने का विचार प्रस्तावित किया। उन्होंने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का सुझाव दिया क्योंकि यह उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लंबा दिन है।–बेनीपट्टी के विधायक विनोद नारायण झा

बेनीपट्टी
मोहन झा
अंतरराष्टरीय योग दिवस पर बेनिपट्टी के कटैया रोड स्थित डॉक्टर नीलांबर चौधरी महाविद्यालय ग्राउंड में बेनीपट्टी के विधायक विनोद नारायण झा ,अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ रवि रंजन,उप – विभागीय अधिकारी ,कॉलेज के प्राचार्य राम नारायण झा व सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों व व्यापारी गण और स्थानीय निवासियों ने हिस्सा लिया।नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को बेनीपट्टी में योग शिविर का आयोजन किया गया। एनसी कॉलेज ग्राउंड में के वाई सी फाउंडेशन की ओर से आयोजित योग शिविर में लगभग 300 की संख्या में जुटे लोगों ने योग और प्रणायाम करके स्वस्थ भारत और सशक्त भारत का संकल्प लिया।
इस मौके पर स्थानीय विधायक विनोद नारायण झा ने कहा कि बेनीपट्टी अनुमंडल में या सराहनीय कदम है इतनी संख्या में योग से लगाओ रखने वाली लोगों का हार्दिक अभिनंदन स्वागत करता हूं। निरंतर योग करना आवश्यक है ।2014 में संयुक्त राष्ट्र के एक संबोधन के दौरान, भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने योग के लिए एक विशिष्ट दिन समर्पित करने का विचार प्रस्तावित किया। उन्होंने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीययोग दिवस के रूप में मनाने का सुझाव दिया क्योंकि यह उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लंबा दिन है।अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा ने कहा 21 जून को दुनियाभर में इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जाता है.इस दिन दुनियाभर के कार्यक्रमों को आयोजित कर योग को लेकर जागरूक किया जाता है. लोगों को योग से होने वाले फायदे बताए जाते हैं. योग कई सदियों से भारतीय संस्कृति की परंपरा रही है. पुरातन काल से ही ऋषि मुनि योग करते रहे हैं. भारत की पहल पर योग के महत्व को देखते हुए इसे अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनाया गया है. योग एक प्रवृत्ति है जो वर्षों से फल-फूल रही है, इतना ही नहीं यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को बनाए रखने में एक पथ प्रदर्शक बन गया है। योग की प्रत्ये्क गतिविधि लचीलेपन, शक्ति, संतुलन में सुधार और सद्भाव प्राप्त करने की कुंजी है।
एसडीपीओ नेहा कुमारी ने योग को अपनाने और प्रतिदिन योगाभ्यास करने के लिए सब को प्रेरित किया और कहा कि हमारा डिपार्टमेंट में दैनिक योग अति आवश्यक है वैसे ही आप सभी को दैनिक योग को अपनाना चाहिए अपनी फिजिकल स्ट्रैंथ को हरदम मजबूत रखना चाहिए सभी बीमारियों से आपसे दूर रहेंगे शारीरिक बयान उतना ही जरूरी है जितना मानव शरीर में भोजन की आवश्यकता होती है।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर के वाई सी फाउंडेशन और देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के छात्र सुंदरम कुमार झा व सत्यम कुमार की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग उत्सव को बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया गया । यहां योगी सुंदरम व सत्यम ने योग और प्रणायाम के विभिन्न आयामों पर चर्चा करते हुए स्वस्थ शरीर और स्वस्थ देश और समाज के लिए योग पर बल दिया।
कहा कि योग और प्रणायाम से हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ समाज और फिर स्वस्थ और सशक्त देश का निर्माण हो सकता है। इस कार्यक्रम में लगभग 20 वालंटियर की नियुक्ति की गई थी इनको प्रमाण पत्र देकर वह मेडल देकर सम्मानित किया गया 27 बच्चों को पुरस्कृत किया गया उनको मेडल प्रमाण पत्र व टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया मेट्रिक गुरु मनोज सर ,चंदन सर, लक्ष्मण पंडित दिलीप झा ,दुर्गेश झा, कमलेश यादव पवन पंडित शिवम झा व सैकड़ों की तादाद में युवाओं ने हिस्सा लिया।